देहरादून
सड़क किनारे खुले में तथा गाड़ी में बैठकर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार करने वाले लोगों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विगत 02 दिनों में रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चूना भट्टा आदि क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे खुले में/ वाहन लगाकर नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले 22 लोगों के पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 6200/- ₹ का संयोजन शुल्क वसूला गया, साथ ही उन्हें दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थो का सेवन न करने की सख्त हिदायत दी गई।
More Stories
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का निरीक्षण, दिए अहम निर्देश