देहरादून
दिनाँक 11 जुलाई 2025 से प्रारम्भ हो रहे कांवड मेले के दृष्टिगत सुरक्षा एंव यातायात व्यवस्था का जायजा लेने आज दिनाँक – 27/06/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरदून द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र मे कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा कांवड मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्त अधिकारियो के साथ विचार विमर्श करते हुये उन्हे सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कांवड यात्रा मार्ग पर कांवड मेले में आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनो की पार्किग हेतु IDPL तथा खांड गांव मे बनाये गये पार्किग स्थलो के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त पार्किग स्थलो पर श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु सभी बुनियादी व्यवस्थाओ को उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित करने के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये तथा कांवड मेले के दौरान सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल का समय से आंकलन करते हुये कावड़ मेला क्षेत्र में समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त कांवड यात्रा मार्ग पर यातायात का सुचारु संचालन हेतु सीसीटीवी कैमरो तथा ड्रोन के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखने हेतु अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
More Stories
एसएसपी देहरादून की अपराधियो को दो टूक, दून को नही बनने देंगे अपराधियो की शरणस्थली, दून पुलिस का एक्शन: भूमि धोखाधड़ी के आदतन अभियुक्त को किया जिला बदर, ढोल बजाकर अभियुक्त को किया जनपद की सीमा से बाहर
एसएसपी दून द्वारा कांवड यात्रियों को फूल माला पहनाकर किया उनका स्वागत, सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित कर उनकी सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये दी अपनी शुभकामनाएं
सीएम धामी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित गेमचेंजर योजनाओं-मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, ग्रोथ सेंटर योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की